संस्था के लक्ष्य और उद्देश्य
( Aims & Objectives )
- संस्था के उद्देश्य : संगठन संस्था का मुख्य उद्देश्य समस्त वैश्य समाज को संगठित करना, एक मंच पर लाना व विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इसका आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपस में मिलकर चहुंमुखी विकास करना है, जो “सब का साथ-सब का विकास” की नीति पर आधारित होगा I जरुरतमंदों की शिक्षा, ईलाज व शादी-विवाह के लिए आर्थिक मद की व्यवस्था की जाएगी l
NOTE: All the income, earning, moveable, immovable properties of the societies shall be solely utilized and applied towards the promotion of its aim and objects only set forth in the memorandum of association and no profit thereof shall be paid or transferred directly or indirectly by way of dividends, bonus, profits or in any manner whatsoever to the present and past member of the society or to any person claiming through any or more of the present or past member. No member of society shall have any personal claim on any moveable or immovable properties of the society or make any profit, whatsoever by virtue of his membership.
संस्था की 5 वर्षीय केन्द्रीय कार्य योजना -
संस्था द्वारा समाज हित के अनेक कार्य हाथ में लिए जा सकते हैं बशर्ते किप्रत्येक कार्य के करने में समाज व राष्ट्र का हित हो तथा साधन व कार्यकर्त्ता हों I साधारण सभा द्वारा अधिकृत किये जाने पर केन्द्रीय प्रबन्धन बोर्ड द्वारा एक वर्षीय व पंच वर्षीय कार्य योजना तैयार की जाएगी I कार्य के समाज हित में होने की पुष्टि साधारण सभा में की जाएगी Iउद्देश्य प्राप्ति हेतु संस्था द्वारा निम्न कार्य हाथ में लिए जा सकते हैं :-
-
-
-
- हर परिवार तक पहुंच: संगठन संस्था की अपने हर परिवार/व्यक्ति तक पहुंच व अपने हर परिवार/व्यक्ति की अपनी संगठन संस्था तक “सदस्यता फार्म भरवा कर” पहुंच सुनिस्थित की जाएगी Iएक विशेष कोड से (OTP) अपने बारे में सूचना कभी भी अपने स्मार्ट फोन से अपलोड व अपडेट की जा सकेंगी I संस्था भी कंप्यूटर के माध्यम से अपने हर परिवार/व्यक्ति तक पहुंच सुनिश्चित करेगी I जिस व्यक्ति का उसदिन जन्मदिन हो या शादी की सालगिरह या अन्य कोई शुभदिन हो, उसे संस्था के द्वारा उसके फोन पर SMS/What’sApp/MailAddress पर संस्था द्वारा शुभ कामनाएं प्रेषित की जाएँगी I ऐसे शुभ अवसर पर श्रधानुसार दान देने की भी प्रार्थना की जा सकती है l
-
-
-
- हर घर को चिन्हित करना : अपनेघरों तक पहुंच सरल बनाने के लिए घर घर जाकर अपने समाज के सभी परिवारों/घरों को एक विशेष चिन्ह (स्टीकर) से चिन्हित किया जायेगाI
-
-
-
- समाज का डाटा बैंक तैयार करना :: घर घर जाकर सर्वे करके व ऑनलाइन सदस्यता फार्म भरे जायेंगे जिसके तहत विभिन्न सूचना एकत्रित की जाएँगी व एक डाटा बैंक बनाया जायेगा, जो आगामी सभी योजनाओं का आधार होगा I
-
-
-
- समाज की डिजिटल डायरेक्टरी: सदस्यता फार्म की मदद से एक डिजिटल डायरेक्टरी तैयार की जाएगी, जिससे किसी को भी एक क्लिक करने पर ढूँढा जा सकेगा I एक विशेष कोड से (OTP) अपने बारे में सूचना कभी भी अपडेट/ अपलोड की जा सकेंगी I सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक परिवार को एक कोड नम्बर मिलेगा जिससे डायरेक्टरी में अपना खाता देखा जा सकेगा I इसमें ट्रेडवावाईज /प्रोफेशन वाईज डायरेक्टरी की भी सुविधा होगी I
-
-
-
- पहचान पत्र जारी करना: सर्वे के पश्चात समाज के हर व्यक्ति को एक पहचान पत्र जारी किया जायेगा, जरूरत पड़ने पर व्यक्ति विशेष की पहचान हो सके I इसी तर्ज पर सभी के आधार कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड/वोट कार्ड/राशन कार्ड/सीनियर सिटीजन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/नई वोट बनवाना/PAN Card आदि बनवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी I
-
-
-
- सभी को एक मंच पर लाना: देश भर में समस्त वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोना अर्थात सभी परिवारों व संस्थाओं को सूचीबद्ध करना और संगठन संस्था का एक केंद्रीय कार्यालय (Central Secretariat) होगा, जहाँ एक प्रबन्धन बोर्ड ( Think Tank ) कार्य करेगा, जिसका मुख्य कार्य केन्द्रीय कार्य योजना (Central Action Plan ) बनाना व उसे फील्ड में अपनी शाखाओं के माध्यम से लागू करने हेतु नीति निर्माण करना, कार्य में प्रगति की समीक्षा करना व आवश्यक सुधार करना ( Prepare Central Action Plan and Policy to Implement it, Monitor itand Review the Progress from time to time). इस के तहत सभी जगह संस्थाओं के एक नाम, एक चिन्ह, एक ध्वज, एक निशान(लोगो/emblem), एक संविधान, एक संगठन प्रणाली, एक कार्य प्रणाली, एक चुनाव प्रणाली, एक सदस्यता नीति, एक संग्रह/चंदा प्रणाली, एक लेखा प्रणाली, एक केन्द्रीय कार्य योजना, एक उद्देश्य, कार्यों की मोनिटरिंग, समय समय पर समीक्षा व सुधार की नीति को अम्ल में लाया जायेगा I
-
-
-
- देश भर में कार्यकर्त्ताओं का नेटवर्क: देश भर में औसत 10 परिवारों के पीछे कम से कम एक प्रतिनिधि कार्यकर्त्ता ( एक कार्यकर्त्ता स्टैंडबाई ) हो,ऐसा कार्यकर्ताओं का नेटवर्क तैयार किया जायेगा I देशभर में हर 500 परिवारों के पीछे एक स्थानीय इकाई/संगठन संस्था खड़ी की जाएगी, जिसमें 50 सदस्यों की कार्यकारिणी होगी, स्थानीय इकाइयों को मिलाकर जिला, राज्य स्तर पर इकाइयों/संस्थाओं का गठन किया जायेगा व बाद में राज्यों इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय इकाई (National Body) का गठन किया जायेगाI प्रथम सत्र की सभी इकाईयां कामचलाऊ(Adhoc) होंगी I
-
-
-
- विभिन्न कार्यों के लिए भिन्न भिन्न कार्यसमितियों का गठन: समाज को जोड़ने के लिए अनेकों कार्य योजनाएं प्रस्तावित हैं, प्रत्येक को पूरा करने के लिए अलग अलग कार्यसमिति बनाई जायगी ताकि अधिकतम व्यक्तियों का योगदान एवम सहयोग मिले I जैसे भवन समिति, वन महोत्सव समिति, जयन्ती व त्यौहार आयोजन समिति, अवार्ड समिति, मदद समिति, गौशाला समिति, औधोगिक व व्यापारिक सम्मेलन समिति, लीगल समिति, मेडिकल समिति, मीडिया समिति, प्रशिक्षण समिति, डायरेक्टरी समिति, इतिहास Up-dationसमिति, परिचय सम्मेलन समिति, वैश्य पंचायत, प्रसार-प्रचार समिति, टैक्सेशन (CA&Taxation एडवोकेट्स ) समिति, उपभोक्ता फोरम, खेल व योगा समिति, राजनैतिक मार्गदर्शन समिति, रोजगार समिति, इतिहास एवम साहित्य प्रचार समिति, मनोरंजन एवम कल्चरल समिति, पत्रकार समिति, रोजगार समिति, आदि आदि
-
-
-
- महान पुरुषों की जयन्ती/स्मृति दिवस/निर्वाण दिवस मनाना, समय समय पर गोष्ठी करना I
-
-
-
- वैश्यपंचायतका गठन:आपसी मामले निबटान हेतु वैश्य पंचायत का गठन किया जायेगा जो स्थानीय, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना कार्य करेगी I इसमें विभिन्न विषयों/क्षेत्रों के विशेषज्ञ एवम अनुभवी व्यक्ति सम्मिलित किए जायेंगे I
-
-
-
- प्रोत्साहित करना: पढाई, खेलों व अन्य क्षत्रों में अव्वल आने वालों व बढ़-चढ़ कर काम करने वालों को सम्मानित/प्रोत्साहित करना I
-
-
-
- आर्थिकमददकरना:जरुरतमन्द/होनहार पढने वाले बच्चों व जरुरतमन्द परिवारों की आवश्यक मदद करनाI
-
-
-
- ओल्ड बुक एक्सचेंज/सरप्लस फर्नीचर: जरुरतमंदो के लिए ओल्ड बुक एक्सचेंज की स्थापना करना I ओल्ड व सरप्लस फर्नीचर से जरुरतमंदो के मदद करना I
-
-
-
- धार्मिक स्थलों के दर्शन: समय समय पर अपने धार्मिक स्थलों के दर्शनार्थ टूर आयोजित करना I
-
-
-
- परिचय सम्मेलन व जरुरतमन्द परिवार की कन्या विवाह में मदद: शादी योग्य युवक-युवतियों का डाटा संग्रह करना, जरुरतमन्द को बताना,समय समय पर परिचय सम्मेलन आयोजित करना व लड़की की शादी में जरुरतमन्द परिवार की मदद करना I
-
-
-
- वैश्य साहित्य/इतिहास का प्रचार-प्रसार: सभी की जानकारी के लिए वैश्य समाज के समस्त साहित्य को वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा ताकि आने वाली पीढियां व शोध करने वाले छात्र अपने इतिहास एवम साहित्य की जानकारी पा सकें I इसके अतिरिक्त पुस्तक, सीडी,कैसट, ऑडियो-वीडियो, कलेंडर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा I हर परिवार में अपने महान पूर्वजों के चित्र/जीवनी पहुंचाई जाएगी I
-
-
-
- अपना भवन/कार्यालय/ हेल्प सेन्टर: प्रयत्न रहेगा कि सभी स्तर पर संस्था का अपना कार्यालय शीघ्र से शीघ्र अपनी जगह/बिल्डिंग में हो, जो नियमित रूप से खुले व समाज की हर सम्भव मदद की जा सके I यह भी प्रयास रहेगा कि जहाँ जहाँ अपने समाज के पर्याप्त सामुदायिक भवन नहीं हैं, वहाँ अपना भवन बनाने की कोशिश की जाएगी I
-
-
-
- धार्मिक गतिविधियाँ : समय समय पर मिलकर अपने त्योहारों/धार्मिक सत्संगों का आयोजन करना व अपनी रीति-रिवाज/संस्कृति की जानकारी देना I
-
-
-
- क्लब खोलना व सदस्य बनाना: आपसी भाईचारा क्लब (ABC) तथा “May I Help You” खोलना व इसके सदस्य बनाना ताकि जरूरत के समय जैसे घर में किसी के बीमार पड़ने या शादी विवाह के काम से बाहर जाना, पीछे से बच्चों की रखवाली करनी, दुःख-सुख में एक दुसरे के काम में हाथ बटाना आदि के समय भरोसेमंद व्यक्ति एक दूसरे के आपस में काम आ सकें I
-
-
-
- समाज की सभी गतिविधियों की जानकारी देना: विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से अपनी वैश्य विभूतियों, उधोग-धन्धों, उत्पाद, विशिष्टताओं की जानकारी देनाI वैश्य मीडिया फेडरेशन के माध्यम से अपने समाज की सभी गतिविधियों/ खबरों का संकलन करना तथा उन की जानकारी समाज के एक छोर से दुसरे छोर तक तक पहुंचाना I
-
-
-
- उधोगों आदि की जानकारी संकलनहोटल, धर्मशालाओं, धार्मिक संस्थाओं, अस्पतालों, : देश भर में अपने समाज के सभी होटल, धर्मशालाओं, धार्मिक संस्थाओं, अस्पतालों, उधोगों आदि की पूरी जानकारी-फोन न., पता,सम्पर्क person, उपलब्ध सुविधा, रेट आदि संकलित करके वेबसाईट पर डाली जाएगी, ताकि जरूरत पड़ने पर ठहरने, इलाज कराने व व्यापारिक लेनदेन करने के काम आ सके/लाभ लिया जा सके I
-
-
-
- सरकारी कामकाज में सहायता : समाज को सामाजिक व राजनैतिक तौर पर एक मंच पर लाते हुए जागृत करना तथा सरकार के ज्यादा से ज्यादा कामकाज में हाथ बटाना व सहयोग करना जैसे बाढ़, सूखा,आगजनी,राहत केम्प,15 अगस्त, 26 जनवरी, स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण, बेटी बचाओ,-बेटी पढाओ आदि आदि I
-
-
-
- बुराइयों का खंडन: समाज में फैली सामाजिक बुराइयों का खंडन करना जैसे भ्रूण हत्या, दहेज, बालविवाह, जादू-टोना, फिजूल खर्ची, फालतू का दिखावा, शराब, जुआ आदि I नकारात्मक बातें न करके केवल सकारात्मक बातें करने का संकल्प लेना I किसी की निंदा-चुगली न करके सद्भाव/सहयोग की बातें करनीI
-
-
-
- जाति व धर्म के आधार पर रिजर्वेशन का विरोधकिया जायेगा I आज भी वोट बैंक की इस तुष्टीकरण की नीति ने योग्य बच्चों को दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर कर दिया I रिजर्वेशन संसार में कहीं भी नहीं है I इस नीति ने देश की जड़ों को खोकला कर दिया है I गरीब या पिछड़े व्यक्ति की आर्थिक मदद करके जैसे फ्री शिक्षा, फ्री हॉस्टल, फ्री मेडिकल सेवा,फ्री पुस्तकें आदि के रूप में मदद करें व प्रतियोगिता के योग्य बनाएं, न कि अयोग्य को रिजर्वेशन की बैशाखी देकर उसे स्वयं, योग्य बच्चे को व देश को अपाहिज, आश्रित व कमजोर न बनाएं l
-
-
-
- देश की संस्कृति रक्षा व देश हित के कार्य करना: समाज द्वारा सरकारी नीतियों में अधिकतम सहयोग देना जैसे हिन्दी दिवस, झंडा दिवस, स्वतन्त्रता दिवस व गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेना, नेताओं के जन्मदिवस पर डिबेट रखना,ब्लड कैम्प लगाना, बेटी बचाओ – बेटी पढाओ, नशा मुक्ति आन्दोलन, सफाई अभियान में सहयोग देना, अधिक से अधिक पेड़ लगाना, बीमारी उन्मूलन कार्यक्रम,पोलियो उन्मूलन, बाढ़-सुखा राहत कैम्प में सहभागी बनना, पानी बचाना, गरीबों की मदद करना, गरीबों को पढ़ाना, लाइब्रेरी खोलना, प्याऊ लगाना, कावड़ सेवा कैम्प लगाना, धर्मार्थ क्लिनिक खोलना आदिI
-
-
-
- अवार्ड/प्रोत्साहन की शुरुआत: स्वयं के, अपने बच्चों व पूर्वजों के जन्मदिन के उपलक्ष्य में, शादी की वर्षगांठ पर, शुभकार्य जैसे मुहूर्त, सगाई, विवाह, पूर्वजों की स्मृति दिवस आदि के अवसर पर स्वेच्छा से प्रति वर्ष दिया जाने वाला अवार्ड/प्रोत्साहन योजना की शुरुआत करना (स्पोंसर करना ), ताकि हर वर्ष किसी न किसी को सम्मानित किया जा सके व स्पोंसरर का भी नाम होता रहे I इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा योग्यता एवम सेवा के आधार पर वैश्य रत्न,अग्ररत्न आदि पुरस्कारों की शुरुआत की जाएगी I
-
-
-
- योगा कैम्प, मेडिकल चेकअप कैम्प, व शिक्षा मार्गदर्शन कैम्प:पढाई व इलाज में मदद के उद्देश्य से अपने समाज द्वारा संचालित विभिन्न स्कूल-कालेजों व अस्पतालों से सम्पर्क करके संस्था द्वारा ये प्रयास किया जायेगा कि संस्था की सिफारिश से/मदद से गरीब व जरुरतमन्द बच्चे का दाखिला हो पाए ताकि उसकी पढाई/इलाज हो सके I समय समय पर मेडिकल व शिक्षा मार्ग दर्शन कैम्प लगाए जा सकें I इसके लिए विभिन्न डाक्टरों व शिक्षाविदों का पैनल बनाया जायेगा I
-
-
-
- टैक्स बार, सिविल बार व अथॉरिटी के साथ व्यापार मंडल के साथ गोष्ठी/सम्मेलन: समय समय पर व्यापारियों की समस्या हल करने के लिए व सरकारी नियमों से अपडेट करने के लिए टैक्स बार के साथ गोष्ठीयों का आयोजन करना I इसके अतिरिक्त सिविल बार से भी समय समय पर गोष्ठी की जा सकती है I
-
-
-
- ब्लड दान दाताओं व अंगदान दाताओं की सूचीतैयार करनी ताकि जरूरत के समय काम आ सके I डाटा बैंक में सभी के ब्लड ग्रुप का रिकॉर्ड रखना I
-
-
-
- लड़के व लड़कियों के लिए होस्टल खोलना: संस्था पढने वाले लड़के व लड़कियों के लिए अपने समाज को हॉस्टल/पी.जी.खोलने के लिए प्रेरित करेगीI
-
-
-
- To-Let सेवा/ Car Pool सेवा : इसके अतिरिक्त समाज की सुविधा के लिए To-Let सेवा/ Car Pool सेवा भी शुरू करेगी ताकि दोनों तरफ से जरुरतमंदों की मदद हो सके I
-
-
-
- प्रशासन व आवश्यक सेवाओं की जानकारी: संस्था द्वारा अपनी डायरेक्टरी व वेबसाइट पर स्थानीय प्रशासन के फोन न., आवश्यक सेवाओं जैसे गैस,बिजली,पानी,फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, अस्पतालों के नाम व पते आदि की जानकारी दी जाएगी I
-
-
-
- पढाई, खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करना: संस्था द्वारा अपनी विभिन्न इकाईयों के मध्य हर स्तर पर पढाई, खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा व विजेता को अच्छा पुरस्कार दिया जाएगा I
-
-
-
- लीगल सेल: हर स्तर पर समाज में लीगल सेल की स्थापना की जाएगी, जो समाज में यदि कहीं उत्पीड़न की खबर आती है तो संस्था उसकी संज्ञान/सुध लेगी व अपने लीगल सेल के माध्यम से उचित कार्यवाही करेगी I यदि सरकार या अन्य किसी एजेंसी या पार्टी/व्यक्ति द्वारा कहीं किसी रूप में समाज को सामूहिक रूप में या किसी व्यक्ति विशेष को किसी रूप में बदनाम/बेइज्जत/अपमानित/प्रताड़ित किया जाता है, तो समाज का यह लीगल सेल उसे रोकने के लिए व व्यक्ति विशेष की मदद हेतु आवश्यक कारवाही करेगाI
-
-
-
- वैश्य वाहिनी का गठन: संस्था द्वारा हर जिले में युवा पढ़े-लिखे 50 नवयुवकों की एक वैश्य वाहिनी तैयार की जाएगी व उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा I इसका मुख्य कार्य जहां कहीं भी समाज के किसी व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना/उत्पीड़न/ज्यादती होती है, इसकी सुचना मिलते ही ये टीम वहां जाएगी और देखेगी की उसे कैसे क्या राहत दी जा सकती है I इसमें अपनी लीगल सेल के व वैश्य पंचायत के व्यक्ति भी शामिल होंगे, जिन सभी की राय से वहां मौके पर क्या करना चाहिए, कदम उठाया जाएगा I
-
-
-
- वार्षिक कलेंडर –वार्षिक कार्य योजना एवम उपलब्धि रिपोर्ट: संस्था द्वारा अपने सक्षम भाईयों के सहयोग से अपने प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष एक तारीख़ का कलेंडर समय पर दिया जायेगा, जिसमें दोनों तरह की तिथियाँ तो होंगी ही, साथ में एक पन्ने पर संस्था के बारे में पूर्ण जानकारी – स्थानीय व राष्ट्रीय संस्था के नाम, पता, फोन न.,मेल एड्रेस, वेबसाइट का नाम, केन्द्रीय वार्षिक कार्य योजना एवम टारगेट फिक्स्ड (Central Annual Action Plan & Target to be achieved) दिये होंगे I अगले वर्ष से कलेंडर में टारगेट फिक्स्ड के साथ साथ उपलब्धि रिपोर्ट भी होगी I इसमें सदस्यता के बारे में, संग्ठन प्रणाली के बारे में, संस्था की कार्य प्रणाली के बारे में, दान आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी I आप संस्था को कैसे किस रूप में सहयोग कर सकते हैं व संस्था आप की कैसे किस रूप में सहायता कर रही है व करना चाहती है, बताया जायेगा I
-
-
-
- विश्वास का आधार : संस्था का मानना है कि हम बुद्धिजीवी हैं, सम्पूर्ण समाज की रीढ़ हैं, मेहनत करके कमाना जानते हैं व स्वाभिमान से रहना/जीना चाहते हैं, देश के उत्थान व विकास के प्रत्येक क्षेत्र में सदैव से हमारे समाज का अतुलनीय योगदान रहा है, जिसका इतिहास साक्षी है I मेरा दृढ विश्वास है कि हम अपनी एकता को प्रमाणित करने में भी सबसे आगे रहेंगे, बशर्ते कि आप हमारे साथ हैं I आपकी यह संस्था “सब का साथ-सब का विकास” की नीति पर आधारित है I हमारा विश्वास है कि हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब –हमारी जीत –– सब की जीत – आप की जीत - मेरी जीत I
********
-
-
-
- दस मिनट समय व 1 रुपया प्रतिदिन दान दें : समाज के सभी भाई-बहनों/परिवारों से हमारी हाथ जोड़ कर विनती है कि वे अपनी प्रतिदिन की 1440 मिनटों में से मात्र 10 मिनट प्रतिदिन के हिसाब से समाज संगठन के लिए लगाएं (संस्था को दें) व अपनी मेहनत की नेक कमाई से प्रति प्राणी मात्र 1 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से इस संस्था को दान करें, तो यह संस्था आपको अपना शुशासन का सिहांसन दिलाकर रहेगी I
-
-
-
- विशाल वेबसाइट का निर्माण व अपडेट सामग्री:
a.सभी परिवारों की डायरेक्टरी : इस वेबसाइट पर आप अपना व अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम, पते, निवास व व्यवसाय का पता, मूल निवास, गोत्र, फोन न., ब्लड ग्रुप, जन्म तिथि, शिक्षा, सहयोग आदि फीचर तो देख ही सकते हो, इसके अतिरिक्त आप अपने चाहने वालों के भी घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I
-
- बिज़नस डायरेक्टरी:इसमें आप उपलोडिड डायरेक्टरी में आप ट्रेड अनुसार, व्यवसाय (profession) अनुसार, शहर अनुसार सभी की सूची, सम्पर्क नम्बर देख सकते हैं I
-
- परिचय सेवा:इसमें आप घर बैठे शादी योग्य युवक-युवतीओं के बायोडाटा फोटो भी देख सकते हैं, जिससे अपने बच्चे की शादी में बहुत मदद मिलेगी I
-
- इसमें रोजगार की तलाश में सभी के बायोडाटा अपलोड किए जाएँगे, जिससे आप घर बैठे रोजगार ढूंढ सकते हैं I दूसरी तरफ सभी नियोक्ता बन्धुओं से निवेदन की जाती है कि आप जब कभी किसी कर्मचारी की तलाश में हों तो विज्ञापन की एक प्रति वेबसाइट पर भी डाल दें, ताकि अपने बेरोजगार बच्चे इसे वेबसाइट पर देखकर apply कर सकेंI
-
- दूसरी तरफ सभी नियोक्ताओं से निवेदन की जाती है कि आप जब कभी किसी कर्मचारी की तलाश करें, तो कृपया उस विज्ञापन की एक प्रति इस वेबसाइट पर डाल दें, ताकि अपने बेरोजगार बच्चे इसे वेबसाइट पर देखकर apply कर सकें I दूसरा निवेदन है कि आप एक बार वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडाटा पर नजर मार लें, इससे आप का पैसा व समय तो बचेगा ही, साथ में आपको एक योग्य व विश्वसनीय कर्मचारी मिलेगा व अपने एक बच्चे को काम मिलेगा I
-
- समाज के इतिहास पर उपलब्ध तमाम साहित्य/सभी पुस्तकों को अपलोड करना व अपनी विभूतियों से सम्बन्धित प्रेरक प्रसंगों, काव्य, गीत, भजन, नुस्खे आदि से सुसज्जित होगी ;
-
- ब्लड ग्रुप अनुसार व्यक्तियों की सूची उपलब्ध रहेगी, ताकि जरूरत पड़ने पर सम्पर्क किया जा सके I
-
- समाज की सभी विभूतियों का सचित्र विवरण – राजनीतिज्ञ, उधोगपति, वैज्ञानिक, न्यायविद व क़ानूनी विशेषज्ञ, अनुसन्धानकर्त्ता इतिहासकार, सम्पादक, साहित्य जगत में, लेखक, वैध-हकीम,संत-फकीर, जिस की स्मृति में डाक टिकट निकला हो, अभिनेता-अभिनेत्री, कवि, रचनाकार, डांस, गायक, जादूगर, पहलवान, समाजसेवी, धनी व दानी, स्कूल व कालेजों के संस्थापक/संचालक, शिवालयों-मन्दिरों, अनाथालय, एम्बुलेंस, शववाहन/श्मशान घाट के व्यवस्थापक, बावड़ी, बाग-बगीचे धार्मिक ट्रस्टों के संचालक, मीडिया जगत की हस्ती, फ़िल्मी जगत के महत्त्वपूर्ण हस्ती, खेल जगत में, धर्म, मेडिकल के क्षेत्र की हस्ती, स्वतन्त्रता सेनानी, राष्ट्रीय व वीरता पुरस्कारों से सम्मानित हस्ती, वीरता पुरस्कारों से सम्मानित हस्ती, गोमाता सेवा क्षेत्र में, प्रशासनिक क्षेत्र में, राष्ट्र भाषा की सेवा क्षेत्र में, इंजीनियरिंग क्षेत्र में, विभिन्न क्षेत्र में अपने समय में रहे टापर, किसी कला व अन्य विषय के विशेषज्ञ, देश विदेश में नाम कमाने वाली हस्तिओं का पूरा विवरण, आदि आदि क्षेत्र की सभी प्रमुख हस्तियों का सचित्र विवरण दिया जायगा, ताकि आने वाली पीढियां उनसे प्रेरणा ले सकें तथा उनका नाम समाज के आईने से लुप्त न होकर अपने समाज के इतिहास के पन्नों में उनका नाम सदैव के लिए रोशन रहे ;
-
- सक्रिय संस्थाओं का विवरण: देश विदेश में अपने समाज की सभी सक्रिय संस्थाएं, उनका इतिहास, पूरा विवरण, वर्तमान पदाधिकारीगण व उनकी अबतक की उपलब्धि व आगामी कार्य योजना का विवरण दिया जायेगा;
-
- वजीफा योजना या कोई कल्याणकारी योजना : इसमें समाज द्वारा चलाई जा रही कोई भी समाज हित की योजनाओं का विवरण दिया जायेगा I
-
- समाज द्वारा निकाली जा रही दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक आदि आधार पर पत्र-पत्रिकाएँ, अख़बार आदि का विवरण दिया जायेगाI
-
- सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं जैसे धर्मशाला, चेरिटेबल भवन, ट्रस्ट, होटल, लोज(Lodge), हास्टल आदि जो अपने समाज द्वारा बनाई गई हैं, का पूरा सचित्र विवरण-नाम, पता, फोन न., सम्पर्क व्यक्ति, उपलब्ध सुविधा व बनाने वाली संस्था/परिवार का अपडेट नाम पता भी दिया जायेगा, ताकि वहाँ जाने पर मिलने व ठहरने की सुविधा हो सकेI
-
- अपनी विरासत : जहाँ कहीं भी अपने समाज की विभूति के नाम की कोई प्रतिमा लगी है, उनके नाम का कोई चित्र लगा है, किसी नगर, कस्बे, गाँव का नाम रखा है, किसी सड़क, मार्ग, चौंक/चोराहे का नाम रखा है, अपनी किसी विभूति के नाम पर कोई द्वार/गेट या हॉल बना है या कहीं किसी उद्घाटन का पत्थर लगा है आदि की सचित्र जानकारी भी दी जाएगी I
-
- किसी स्कूल-कालेज, लाइब्रेरी, धर्मशाला को अपने समाज के लोगों द्वारा बनाया गया है या नाम रखा है/बनवाया है, आदि का उस परिवार सहित पूरा विवरण दिया जायेगा I इसके अतिरिक्त कोई कुआं बावड़ी मंदिर औषधालय बनवाया है या चला रहे हैं, का भी सचित्र विवरण दिया जायेगा;
-
- अपने समाज के बड़े औधोगिक घरानों का देश के उत्थान में योगदान;
-
- समाज की वर्तमान सभी खबरें; अपने समाज का कोई व्यक्ति कोई नई उपलब्धि खोज करता है, उपलब्धि होती है, उसका विवरण समाचारों में दिखने के अतिरिक्त हस्तिओं में भी जोड़ा जायेगा I
-
- संस्था के सभी कार्यक्रमों की जानकारी – क्या टारगेट है, क्या कर रही है, क्या उपलब्धि है , आप से क्या अपेक्षा है, आप कहां काम आ सकते हैं, अब आप को क्या करना है, आदि की सूचना समय समय पर आप को मिलती रहेंगी (अपलोड की हुई सामग्री से सुसज्जित होगी)
-
- आप के सुझाव –हमारे मार्ग दर्शक :
यह संस्था आप की है, इसका उदेश्य आप सभी लोगों की भलाई करना है,मिलकर सभी कार्य सम्भव हैं I संगठन में शक्ति होती है व आपसी फूट में नाश होता है I संगठन में शक्ति तभी होगी, जब आप का साथ होगा, आपका तन मन धन से सहयोग मिलेगा I आपके अमूल्य सुझाव हमारा मार्ग दर्शन करेंगे I बूंद बूंद से बने समुद्र, कण-कण से बने पहाड़, रेशे रेशे से बने मोटे रस्से की शक्ति ज्यादा होती है व शक्ति की ही संसार में पूजा होती है I आज तक संसार में ऐसा कोई उदाहरण नहीं, जहाँ किसी कमजोर व्यक्ति की पूजा होती हो I अगर आप अपने को व अपने बच्चों को सुरिक्षत रखना/देखना चाहते हो या शक्तिशाली बनना चाहते हैं तो आपस में मिलकर रहना ही एकमात्र रास्ता है Iआओ क्यों न इस रास्ते पर चलकर एक कीर्तिमान स्थापित कर पूरी दुनियां को दिखा दें कि हम एक हैं व एक रहेंगे , आगे रहे हैं व आगे ही रहेंगे I यदि सूर्य की भांति चमकना चाहते हो तो सूर्य की भांति आग में तपना होगाI पुनः विश्वास के साथ कहेंगे कि सब का साथ होगा तो सब का विकास होगा I हम एक हैं तो सर्वश्रेष्ठ हैं l
गीता ज्ञान : “If you do not fight for what you want, don’t cry for what you lost. Nothing depends on luck, every thing depends on work because even luck has to work.”
जय वैश्य –जय महाराजा अग्रसेन महाराज – जय कुलदेवी महालक्ष्मी जी –
************
कुल 101 कार्यों में से संस्था द्वारा वर्ष 2019-20 में किएजाने वाले कार्यक्रम (Central ActionPlan–2019-20)
- मोबाइल से या नेट से या घर घर जाकर जनगणना/सदस्यताफार्म भरवाना;
- इनभरे हुए फार्मों को वेबसाइट पर अपलोड करना व जरूरत अनुसार वर्गीकरण करना ;
- भरे हुए फार्मों से उपलब्ध परिवारों की डिजिटल डायरेक्टरी बनाना;
- नगर अनुसार प्रतिनिधि सदस्यों का नेटवर्क तैयार करना व आगे कार्यकारिणी का स्वरूप देना वइकाई खड़ी करना;
- अपने परिवारों को चिन्हित करना;
- जरुरतमन्द परिवारों की पहचान व उनकी शिक्षा, इलाज, शादी-विवाह में मदद करना;
- मेधावी(मेरिट) बच्चों का सम्मान करना;
- महाराजा अग्रसेन जयन्ती, होली व दीपावली का त्यौहार मनाना;
- अग्रोहा धाम की यात्रा का आयोजन करना;
- परिचय सेवा (MatrimonialServices) प्रारम्भ करना;
- रोजगार सेवा (Employment Services) प्रारम्भ करना;
- वैश्य साहित्य का प्रचार प्रसार;
- वैश्य पंचायत का गठन;
- जयन्ती के अवसर पर वैश्य इतिहास की प्रतियोगिता आयोजित करना;
- May I help you – Club स्थापित करना;
- संस्था का कार्यालय अपनी जगह में हो;
- वन महोत्सव मनाना व तुलसी पौधे वितरण करना;
- गौ माता की सेवा करना;
- हर वर्ष घर घर नया कलेंडर/वार्षिक रिपोर्ट पहुंचाना;
- समाज में फैली सामाजिक बुराइयों का खंडन करना;
- ABC Club स्थापित करना – अपनों का साथ देना;
******