आपकी समस्याएं (Put your problems)
1. आप से नम्र निवेदन है किअपने समाज के किसी भी व्यक्ति को किसी भी कोने में कोई भी समस्या है, कुछ कहना चाहते हो, या कोई सुनवाई नहीं हो रही हो, तो आप इस पेज के माध्यम से अवश्य लिखिए, लेखनी उठाइये व लिख डालिए l यह संस्था आपकी हर समस्या को हल करने का प्रयास करेगी l समस्या को सर्वप्रथम समाज के स्तर पर हल करने का प्रयास किया जाएगा l अगर संस्था किसी कारणवश हल ना कर सकी, तो हमारे यहाँ अपने सभी बन्धुओं की सभी समस्याओं का रिकॉर्ड तो रहेगा व समय आने पर उसको प्रस्तुत किया जाएगा l उस समस्या को सम्बन्धित अथोरिटी तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा l उस का follow up action भी लिया जाएगा l
- यह मंच बना ही इसलिए है कि हम सभी अपनी समस्याएं सांझी कर सकें, हल कर सकें l जब तक आप अपनी जायज समस्या बताओगे नहीं, तो समस्या का निदान कैसे होगा l अपने एक भाई की जो समस्या है, अपने दूसरे भाई के पास उसका हल हो सकता है l यह एक साँझा मंच है अपने दुःख सुख बाँटने का l अत: देर ना कीजिए चाहे आप की अपनी हो, या किसी पड़ोस में रह रहे अपने भाई की, या रिश्तेदार की, या समाज की common समस्या हो, जिसका कोई हल न निकल पा रहा हो l
- अगर किसी समस्या को आप सभी ने मिलकर हल कर किया है तो भी उसका विवरण आप लिखना न भूलें l आप का ऐसा लेखन दुसरों को प्रेरित करेगा l
- समस्या लिखते समय कृपया यथासम्भव उस के हल के तरीके भी सुझाएँ, चूँकि आप वहाँ मौके पर होते हैं, समस्या को जितना आप नजदीक से देख कर समझ सकते हैं, उतना उसको पढने से नहीं समझा जा सकता l सुझाव देते समय यह भी कोशिश करें कि सुझाव पर अम्ल कैसे होगा व उसमें मेरा/हमारा क्या योगदान रहेगा l आपकी समस्याओं को यहाँ इस पेज पर आपके नाम से दर्शाया जाएगा या आप के कहने पर आपका नाम गुप्त रखा जाएगा l
- समाज के सभी बन्धुओं से निवेदन है कि आप अपनी भी प्रतिक्रिया देते रहिये, ताकि समस्या को मिल कर हल किया जा सके l
**********