आप से नम्र निवेदन है किकिसी भी कार्यक्रम के बारे मेंआप कीजोभी राय हो, अवश्य दें l अगर कार्यक्रम अच्छा लगता है तो भी बताएं, इससे हमारा हौसला बढ़ेगा l अगर कार्यक्रम में जो कोई कमी नजर आती हैं तो भी आप अपनी राय जरुर लिखिए ताकि गलती दोहराई न जा सके व समय रहते सुधार हो सके l हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आप के सही सुझावों पर गौर करें व समाज हित में लागू करें l सुझाव देते समय यह भी कोशिश करें कि उसे लागू करने में आप यह भी बताएं कि सुझाव पर अम्ल कैसे होगा व उसमें मेरा क्या योगदान रहेगा l आप के अमूल्य सुझाव हमारे पथ-प्रदर्शक का कार्य करेंगे l आपके सुझावों को इस पेज पर दर्शाया जाएगा l
आप के अमूल्य सुझाव (YourValuableSuggestions)
आप के सुझाव –हमारे मार्ग दर्शक :
यह संस्था आप की है,इसका उदेश्य आप सभी लोगों कीभलाई करना है, मिलकर सभी कार्य सम्भव हैं I संगठन में शक्ति होती है व आपसी फूट में नाश होता है I संगठन में शक्ति तभी होगी, जब आप का साथ होगा, आपकातन मन धन से सहयोग मिलेगा I आपके अमूल्य सुझाव हमारा मार्ग दर्शन करेंगे I बूंद बूंद से बनेसमुद्र, कण-कण से बने पहाड़, रेशे रेशे से बने मोटे रस्से की शक्ति ज्यादा होती है व शक्ति की ही संसार में पूजा होती है I आज तक संसार में ऐसा कोई उदाहरण नहीं, जहाँ किसी कमजोर व्यक्ति की पूजा होती हो Iअगर आपअपने को व अपने बच्चों को सुरिक्षत रखना/देखना चाहते हो या शक्तिशाली बनना चाहते हैं तो आपस में मिलकर रहना ही एकमात्र रास्ता है I आओक्यों न इस रास्ते पर चलकर एक कीर्तिमान स्थापित कर पूरी दुनियां को दिखा दें कि हम एक हैं वएक रहेंगे , आगे रहे हैं व आगे ही रहेंगे I यदि सूर्य की भांति चमकना चाहते हो तो सूर्य की भांति आग में तपना होगाI पुनः विश्वास के साथ कहेंगे कि सब का साथ होगा तो सब का विकास होगा I हम एक हैं तो सर्वश्रेष्ठ हैं l
गीताज्ञान: “If you do not fight for what you want, don’t cry for what you lost. Nothing depends on luck, every thing depends on work because even luck has to work.”
जय वैश्य –जय महाराजा अग्रसेन महाराज – जय कुलदेवी महालक्ष्मी जी –
************
आप के अमूल्य सुझाव निम्न के बारे में हो सकते हैं –
*****