वार्षिक कार्य योजना (Annual Action Plan ) - वर्ष २०१९-२०.
अपनी इस संग्ठन संस्था द्वारा कितने कार्यों को करने के लिए हाथ में लिया जाए, यह इस बात पर
निर्भर करेगा कि अपने पास आर्थिक साधन कितने हैं व उसको करने वाले कितने हैं (Man Power).
.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-..-.-.-.-.
संस्था अपने प्रथम वर्ष २०१९-२० के लिए निम्न कार्यक्रमों को हाथ में लेकर आप सभी के सहयोग से
पूरा करने का प्रयास करेगी :-
- मोबाइल से या नेट से या घर घर जाकर जनगणना/सदस्यताफार्म भरवाना;
- इनभरे हुए फार्मों को वेबसाइट पर अपलोड करना व जरूरत अनुसार वर्गीकरण करना ;
- भरे हुए फार्मों से उपलब्ध परिवारों की डिजिटल डायरेक्टरी बनाना;
- नगर अनुसार प्रतिनिधि सदस्यों का नेटवर्क तैयार करना व आगे कार्यकारिणी का स्वरूप देना वइकाई खड़ी करना;
- अपने परिवारों को चिन्हित करना;
- जरुरतमन्द परिवारों की पहचान व उनकी शिक्षा, इलाज, शादी-विवाह में मदद करना;
- मेधावी(मेरिट) बच्चों का सम्मान करना;
- महाराजा अग्रसेन जयन्ती, होली व दीपावली का त्यौहार मनाना;
- अग्रोहा धाम की यात्रा का आयोजन करना;
- परिचय सेवा (MatrimonialServices) प्रारम्भ करना;
- रोजगार सेवा (Employment Services) प्रारम्भ करना;
- वैश्य साहित्य का प्रचार प्रसार;
- वैश्य पंचायत का गठन;
- जयन्ती के अवसर पर वैश्य इतिहास की प्रतियोगिता आयोजित करना;
- May I help you – Club स्थापित करना;
- संस्था का कार्यालय अपनी जगह में हो;
- वन महोत्सव मनाना व तुलसी पौधे वितरण करना;
- गौ माता की सेवा करना;
- हर वर्ष घर घर नया कलेंडर/वार्षिक रिपोर्ट पहुंचाना;
- समाज में फैली सामाजिक बुराइयों का खंडन करना;
- ABC Club स्थापित करना – अपनों का साथ देना;
******