कृपया बेरोजगार या अर्ध-रोजगार अपने बायोडाटा इस पेज पर अवश्य डालें l
रोजगार सेवा ( Employment Service )
- आज समाज में बेरोजगारी अपना फन फैलाए बैठी है व आए दिनों पढ़े-लिखे युवक इसका शिकार हो रहे हैं l यौवनकाल में बेरोजगारी का होना, बहुत बड़ी विकट समस्या पैदा करता है l बच्चे निराशा व तनाव का शिकार हो जाते हैं l काम न होने की वजह से भुखमरी की नौबत आ जाती है l कुवांरे बच्चों की शादी नहीं हो पाती है l
- इस समस्या को हल करने के लिए संस्था द्वारा जनगणना/सदस्यता फार्म में ही रोजगार फार्म भरने की सुविधा दी गई है l सदस्यता फार्म भरते समय जिस परिवार में कोई भी बच्चा/बच्ची काम की तलाश में है, वह अपना बायोडाटा (Resume/Job Profile) फार्म में दिए लिंक को खोलकर भर दें, जो सीधे संस्था की वेबसाइट पर चले जाएंगे, या सभी के बायोडाटा अपलोड किए जाएँगे, जिन्हें श्रेणीवार क्रमबद्ध रूप में रखा जाएगा, ताकि ढूँढने वाला अपने मतलब का योग्य उम्मीदवार आसानी से ढूँढ सके, सम्पर्क कर सके व अपने बच्चे को काम मिल सके l इनका भी प्रति छ: माह बाद नवीनीकरण किया जाएगा l काम मिलने पर उम्मीदवार का भी कर्तव्य बनता है कि संस्था को सूचित करे व अपना बायोडाटा अपडेट करे, ताकि संस्था को भी जानकारी रहे l
- जब विभिन्न तरह के बेरोजगारों के बायोडाटा संस्था के पास आ जाएंगे, तब संस्था का यह भी प्रयास रहेगा कि जहाँ कहीं भी कोई ऐसा काम है जो एक सोसाइटी बनाकर किया जा सकता है या एक समूह बनाकर किया जा सकता है, तो उन सब को ऐसा करने में मदद प्रदान की जाएगी l कैंडिडेट भी स्वयं अपने जैसे बेरोजगारों को सम्पर्क कर घर बैठे रोजगार ढूंढ सकते हैं I
- दूसरी तरफ सभी नियोक्ता बन्धुओं से प्रार्थना की जाती है कि आप जब कभी भी किसी कर्मचारी की तलाश में हों, तो कृपया एक बार अपनी इस वेबसाइट की रोजगार सेवा पर अवश्य निगाह मार लें, जहां अपने बेरोजगार बच्चे रोजगार की तलाश में अपनों से आशा लगाए बैठे हैं l आप द्वारा इतना सा करने का फायदा यह होगा कि आपको तो एक होनहार, योग्य व विश्वासपात्र कर्मचारी मिल जाएगा तथा आप के विज्ञापन पर होने वाला खर्चा भी बच जाएगा और सब से बड़ी बात अपने एक बच्चे के परिवार की रोटी का जुगाड़ हो जाएगा, जो आपका सदा आभारी रहेगा व आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करेगा l संस्था भी आप के इस पावन कार्य की प्रशंसा करती रहेगी l नियोक्ता बन्धु सीधे उम्मीदवार से सम्पर्क करके चुनाव कर सकते हैं अथवा संस्था के माध्यम से उन्हें सूचित कर दिया जाएगा l
- दूसरी तरफ सभी नियोक्ताओं से निवेदन की जाती है कि आप जब कभी किसी कर्मचारी की तलाश में हों, तो कृपया उस रिक्त स्थान बारे/विज्ञापन की एक प्रति किसी कार्यकर्त्ता द्वारा या अन्य किसी माध्यम से संस्था कार्यालय भिजवा दें, ताकि अपने बेरोजगार बच्चे इसे वेबसाइट पर देखकर आवेदन (apply) कर सकें I नियोक्ता बन्धु रिक्त स्थान की इस सूचना को सीधे भी संस्था की इस वेबसाइट पर डाल सकते हैं l इससे आप का पैसा व समय तो बचेगा ही, साथ में आपको एक योग्य व विश्वसनीय कर्मचारी भी मिलेगा व अपने एक बच्चे को काम मिलेगा I याद रखें कि भूखा पेट भी हमारा ही भाई है, जिसकी रोटी का प्रबंध करना हम सब का दायित्व बनता है l सभी नियोक्ता बन्धुओं से आग्रह है कि कर्मचारी का चुनाव करते समय अपने होनहार व समर्पित बच्चों को वरीयता के आधार पर सेवा का मौका दें l
*******
बेरोजगारों को निम्न श्रेणियों में विभक्त किया जा सकता है :-
- साधारण अप्रशिक्षित कामगार ( Multi Purposes Untrained Worker ) – upto 12th class
- Graduate Technically Trained (ग्रेजुएट तकनीकी प्रशिक्षित )
- पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate)
- अध्यापक (Teacher)
- लेखाकार (अकाउंटेंट –Accountant)
- चार्टर्ड लेखाकार (Chartered Accountant)
- MBA (Master of Business Administration)
- इंजिनियर (Engineer)
- I. T. Sector Engineer
- Doctor
- व्यापार की तलाश में
- बिज़नस पार्टनर की तलाश में ;
- ANM/GNM
- अन्य अन्य .......................................................