भारत में मनाए जाने वाले वर्ष भर के हिन्दुओं के त्यौहार व रीति-रिवाज -
- अपने देश में सारा साल कहीं न कहीं कोई न कोई त्यौहार चलता रहता है l हर त्यौहार की अपनी एक परम्परा है, एक छटा है जो हमारे जीवन में खुशियों के रंग भरती हैं l प्रत्येक त्यौहार का अपना एक आनन्द होता है जिसकी हम पहले से ही राह देखने लगते हैं l जैसे जैसे मौसम में तबदीली आती है, हमारा मन कहने लगता है किइन दिनों में तो माता धोकी जाती है, लगता है दशहरे के दिन आ गए हैं, होली खेलने जैसा मौसम आ गया है l यानि हम अपने इन त्योहारों के इतने आदि हो गए हैं के हमें पहले ही इनके आगमन के आहट महसूस होने लगती है l
- प्रत्येक त्यौहार का अपना एक विशेष महत्त्व होता है l प्रत्येक त्यौहार मनाने के पीछे एक मजबूत कारण होता है और उसी वातावरण में त्यौहार के मनाने में विशेष आनन्द की अनुभूति होती है l अगर हम अपनी किसी परिस्थितिवश कोईत्यौहार नहीं मना पाते हैं तो घर में बड़ी उदासी छाई रहती है, मन बड़ा उदास महसूस करता है lत्यौहार हमारे जीवन में नया आनन्द और उल्लास भरते हैं l इनके बिना जीवन नीरस और सूना लगता है l त्योहारों से हमें नई उर्जा मिलती है l
- वैश्य परिवार संघ अपनेसमाज में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों व रीति-रिवाजों के बारे में विस्तार से अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को जानकारी देगा, ताकि आजके इस high-tech युग में भी अपने बच्चे अपनी खूबसूरतसंस्कृति, अपने त्योहारों की छटाओं का आनन्दउठा सकें, उनके बारे में विस्तार से जान सकें l त्यौहार हमें आपस में नजदीक लाते हैं, इनके बहाने हमसभी परिवार के सदस्य एक जगह इकट्टे होते हैं, सब हम मिलते हैं, बातचीत करते हैं, एक दुसरे को जानते हैं, समझते हैं, साथ साथ खाना खाते हैं व आपस में कपड़े, मिठाई, गिफ्ट आदि के रूप में आदान प्रदान होता है, जो हमारे रिश्तों को और अधिक मधुरता व स्थिरता प्रदान करते हैं l
- आप भी इस कारवां में सम्मिलित होइये, कलम उठाइये व आप के यहाँ त्यौहार मनाने की क्या परम्परा है, लिख भेजिए, जो वेबसाइट पर आप के नाम से प्रकाशित होगा l
********
भारत में मनाए जाने वाले वर्ष भर के हिन्दुओं के त्यौहार व रीति-रिवाज -