+91-9871495195 info@vaishparivarsangh.com
Home Banner

News Exchange

समाचारों का आदान प्रदान ( NEWS  EXCHANGE )

आल इंडिया वैश्य मिडिया संघ(AIVMS)

  1. समाचारों का आदान प्रदान पहले भी रहा है, आज भी है व आगे भी रहेगा l समाचारों के आदान-प्रदान के बिना हमारा संसार अधुरा है l  जब तक हमेंअपने इर्द-गिर्द के अतिरिक्त पूरी दुनियां के समाचारों का पता नहीं चलता, हम सोचते हैं किजैसे आज हम सोए ही रहे व हमने आज का पत्रिका/अखबारपढ़ा ही नहीं या समाचार सुने ही नहीं l  हम समाचारों के बिनास्वयं को खाली खाली सामहसूस करते हैं l समाचारों के माध्यम से हम जानते हैं कि कहाँ कहां क्या क्या हो रहा है l कौन कर रहा है, क्यों कर रहा है l  ठीक हो रहा है या गलत हो रहा है आदि बातों पर हमारा दिमाग चिंतन करता है, जिससे हम विषय पर तर्क-वितर्क करते हैं l
  2. समाचारों के महत्त्व को समझते हुए अखिल भारतीय वैश्य मीडिया संघके गठन का विचार किया, जोPTI व UNI की तर्ज पर अपने समाज के समाचारों का केन्द्रीय बिंदु होगा, जहां संसार के कोने कोने से अपने समाज सम्बन्धी समाचार प्राप्त किए जाएंगे व संसार के कोने कोने तक सभी तरह के मीडिया को समाज हित की दृष्टि से भेजे जाएंगे l  समाज का कोई भी पत्रकार, लेखक, सम्पादक या मीडिया इन समाचारों को देख सकता है, पढ़ सकता है, अपने समाज के हित में छाप सकता है, प्रयोग कर सकता है, बशर्तेकि उसका समाज व समाज के किसी व्यक्ति के हितों पर नेगेटिव प्रभाव न पड़ता हो व सरकार की नीतियों के विरुद्ध न हो lमोटे तौर पर अखिल भारतीय वैश्य मीडिया संघके तहत निम्न कार्य किए जाएंगे :-
  3. अखिल भारतीय वैश्य मीडिया संघ के तहत पूरे देश में इसकी शाखाएं खड़ी की जाएंगी,जिसके तहत वैश्य समाज के सभी पत्रकार, जर्नलिस्ट, सम्पादकों, लेखकोंव मीडिया जगत से जुड़े हुए सभी व्यक्तियों को सूचीबद्ध किया जाएगा l  उन सभी के नाम, पता, फोन नम्बर, mail i.d. को अपडेट रखा जाएगा l  इसके लिए अनन्य संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी l
  4. देश विदेश में छपने वाले सभी समाचार पत्र व पत्रिकाओं को, चाहे वे दैनिक/पाक्षिक/मासिक हों, सभी को सूचीबद्ध किया जाएगा, जिनके नाम,पता, सम्पादक का नाम, सम्पर्क व्यक्ति व फोन नम्बर, maili.d. आदि को अपडेट रखा जाएगा l 
  5. सभी मीडिया कर्मियों को वैश्यसमाज सम्बन्धी समाचारों को वरीयता आधार पर अपने अपने इलाके में छापने व तरजीह देने कीप्रार्थना की जाएगी l
  6. सभी मीडिया कर्मियों को अपने अपने एरिया के वैश्यसमाज सम्बन्धी समाचारों की एक प्रति अखिल भारतीय वैश्य मीडिया संघ को भेजने की प्रार्थना की जाएगी, ताकिवे समाचार देश के दूसरेभागों तक पहुंचाया जा सके l
  7. अखिल भारतीय वैश्य मीडिया संघ द्वारा प्राप्त सभी समाचारों का संकलन किया जाएगा, अपनी वेबसाइट पर विशेष टाइटल्स के तहत चलाया जाएगा l
  8. देशभर मेंफैले अपने सभी मीडिया कर्मियों को मुख्यालय द्वारा चलाए समाचारों को वे भी अपने-अपने एरिया में अपने-अपने समाचार-पत्रों/मीडिया में लगाने की प्रार्थना की जाएगी l
  9. प्राप्त समाचारों पर संज्ञान लिया जाएगा व जो समाचार समाज हितों के विरुद्ध होगा, उस के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी l मुख्यालय द्वारा अपने शाखा कार्यालयों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं l
  10. अखिल भारतीय वैश्य मीडिया संघ द्वारा सभी तरह के मीडिया से सम्पर्क बनाया जाएगा l
  11. अखिल भारतीय वैश्य मीडिया संघ द्वारा समय समय पर अपने कार्यक्रमों की जानकारी मीडिया को जारी की जाएगी व समय समय पर आवश्यक प्रेस कांफ्रेंस भी बुलाई जा सकती है l
  12. अखिल भारतीय वैश्य मीडिया संघ द्वारा समय समय पर अपने महापुरुषों के जन्म दिवस व निर्वाण दिवस पर उनके जीवन चरित्र व शिक्षाओं सम्बन्धी लेख व चित्र मिडिया को भेजें जाएंगेl
  13. अखिल भारतीय वैश्य मीडिया संघ द्वारा समय-समय पर अपने सभी मीडिया कर्मियों की बैठक/गोष्टी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें अच्छे कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा l

आप सभी के इस विषय सहित सभी मामलों पर सहयोग एवम सुझावों का स्वागत है l

                     **********