अपने इतिहास की जानकारी आवश्यक
प्रभु जी की असीम कृपया से हम आप को वैश्य जाति में जन्म मिला है, जिसका स्वर्णमयी इतिहास है l इस जाति ने अनेकोंनेक महापुरुषों को जन्म दिया है, जिन्होंनेअपनी कड़ी मेहनत व उच्च आदर्शों से अपना, अपने समाज व देश का नाम रोशन किया है l इन महापुरुषों में अग्रकुल शिरोमणी महाराजा अग्रसेन से लेकर मर्यादा पुरुषोतम रामचंदर जी, सत्यवादीराजा हरीशचंदर, दानवीर भामाशाह, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, शेरे पंजाब लाला लाजपत राय, महानराजनीतिज्ञ राम मनोहर लोहिया, गोभक्त लाला हरदेव सहाय, लार्ड स्वराजपाल, स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल, महान गायक बहनें लता मंगेशकर व आशा भोंसले, रामायण सीरियल के रचयिता रामानंद सागर, इलक्ट्रोनिकचैनल के बादशाह डाक्टर सुभाष चन्द्रा, भारती(Airtel) के संचालकसुनीलभारती मित्तल, अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बाबी जिंदल आदि न जाने कितने ही वैश्य विभूति हर क्षेत्र में हुए हैं l इस जाति ने अनेक महान देशभक्त, स्वतंत्रतासेनानी, राजनीतिज्ञ, यौद्धा, शिक्षाविद्ध, धर्मज्ञ, वैज्ञानिक,उधोगपति, समाज सुधारक, कलाकार व दानी पुरुषों को जन्म दिया है जिन्होंने मानवता एवमराष्ट्रहित में अपना सर्वस्व समर्पित करते हुए एक उच्च परम्परा कायम की l दुनियां आज भी हमारी अकल, मेहनत, व्यवहारवजुबान का लोहा मानती है l आज हमें पता होना चाहिए कि हम किन महापुरुषों के वंशज हैंव हमारी रगों में किन का खून बहता है l
किसी भी घर परिवार समाज व राष्ट्र की आगामी नीति पिछले इतिहास (रिकॉर्ड)को देखकर बनाई जाती है l जिसवंश, समाज,जाति व देश का जितना स्वर्णमयीइतिहास होगा उसका भविष्य भी उतना ही उज्जवल होगा l कितने दुःखकी बात है कि आज हमारे बच्चों को अपने समाज के इतिहास (जाति, गोत्र, वंशावली, अपने इतिहास पुरुष आदि) के बारे में ज्ञान न के बराबर है l कल्पना करो कि जब हमें अपने परिवार के सदस्यों की ही जानकारी नहीं होगी, तो हम संगठन संस्था की कैसे उम्मीद कर सकते हैं l हमें अपने इतिहास से पता चलेगा कि पहले हमारे समाज की क्या दशा व दिशा थी व आज क्या है, हमारा राजनैतिक औचित्य क्याथा व आजहमें सुधार के लिए क्या करना चाहिए l हम अपने संगठन से तभी कुछ उम्मीद कर सकते हैं जब हम इस से जुड़ करइसे इस योग्य बनाएंगें l आओ संकल्प करें कि हम अपने समाज से सक्रीय रूप से जुड़ कर संगठित होकर सभी का विकास करेंगें l
ब्रह्मप्रकाश गोयल
मोबाइल9871495195